Advertisement
14 May 2020

लॉकडाउन पर केजरीवाल को 5 लाख से अधिक मिले सुझाव, सरकार केंद्र को भेजेगी प्रस्ताव

File Photo

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनकी सरकार को 17 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर पांच लाख से अधिक सुझाव मिले हैं। इन सुझावों के आधार पर केंद्र सरकार को शाम तक लॉकडाउन में आंशिक छूट को लेकर एक प्रस्ताव दिल्ली सरकार की तरफ से भेजा जाएगा। 

बता दें, राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 472 नए मामले आए हैं जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामले 8,470 हो चुके हैं। जबकि इस वायरस से 115 लोगों की मौत हो चुकी है।

इन चीजों को बंद रखने के मिले सुझाव

Advertisement

सीएम केजरीवाल ने कहा कि ज्यादातर लोगों ने सुझाव दिया है कि-

- गर्मियों की छुट्टियों तक स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को बंद रहना चाहिए।

- नाई की दुकानें, स्पा, सैलून, सिनेमा हॉल और स्विमिंग पूल अभी नहीं खुलने चाहिए।

- होटलों को बंद रहना चाहिए। 

इन चीजों को खोलने को लेकर लोगों ने दिए सुझाव

सीएम केजरीवाल ने कहा कि ज्यादातर लोगों ने सुझाव दिया है -

- बाजार संघ ने ऑड-इवेन के आधार पर बाजार खोलने की वकालत की है।

- कई लोग चाहते हैं कि दिल्ली मेट्रो और बसों का संचालन फिर से शुरू किया जाए।

- रेस्तरां को टेक-ऑफ और होम डिलीवरी के लिए खोला जाना चाहिए।

सख्त कार्रवाई की मांग

साथ ही लोगों ने अपने सुझाव में यह भी कहा कि मास्क न पहनने वालों और सामाजिक-दूरी के मानदंडों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

 

 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi Govt, Send Proposal, Lockdown, central government, 5 Lakh Suggestions
OUTLOOK 14 May, 2020
Advertisement