घरेलू हिंसा केस: सोमनाथ भारती पर गिरफ्तारी का खतरा
दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती पर घरेलू हिंसा के मामले में गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।भारती के खिलाफ निचली अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया था जिसके खिलाफ उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। लेकिन हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज होने के बाद उनकी गिरफ्तार लगभग तय मानी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, भारती को गिरफ्तार करने पुलिस उनके घर पहुंच चुकी है।
उल्लेखनीय है कि सोमनाथ भारती की पत्नी लिपिका मित्रा ने उन पर मारपीट और बदसलूकी करने के गंभीर आरोप लगाते हुए घरेलू हिंसा और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया है। इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई थी, जिसके बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। हालांकि सोमनाथ भारती पत्नी के आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है। भारती की ओर से पेश हुए अधिवक्ता विजय अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा कि विधायक को गिरफ्तार किया जा सकता है लेकिन अन्य कानूनी विकल्प हैं और कई दरवाजे अब भी खुले हैं।