Advertisement
18 April 2017

आईआईटी दिल्ली: हॉस्‍टल छात्राओं को पूरे कपड़े पहनने का सर्कुलर, हंगामे के बाद लिया वापस

google

संस्थान के हिमाद्री छात्रावास की वार्डन श्रीदेवी उपाध्याय ने यह सर्कुलर जारी किया था। इसमें कहा गया था कि छात्राओं से अनुरोध है कि वह हाउस डे पर पूरी तरह ढके हुए पश्चिमी या भारतीय कपड़े पहनें।

गौर हो कि हाउस डे का आयोजन 20 अप्रैल को होना है। यह संस्थान का वार्षिक समारोह है। जिसमें छात्र एक घंटे के लिए किसी अतिथि को हॉस्टल बुला सकते हैं। हालांकि, वार्डन उपाध्याय ने ऐसा कोई नोटिस जारी करने से इनकार किया है।

छात्रावास में रहने वाली छात्राओं ने सोशल मीडिया पर इस नोटिस की आलोचना करते हुए इसे मॉरल पुलिसिंग बताया। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने प्रतिष्ठित संस्थान की इस मानसिकता के लिए आलोचना की। हंगामे के बाद आईआईटी प्रशासन हरकत में आया और नोटिस को वापस लेते हुए कहा कि अधिकारियों को ऐसे किसी सर्कुलर की जानकारी नहीं थी।

Advertisement

स्‍टूडेंट वेलफेयर के डीन एस कृष्णा का कहना है, हमें सामान्य तौर पर कैसे कपड़े पहनने चाहिए, इस संबंध में कोई नोटिस जारी नहीं करते। उन्होंने कहा कि मैंने अपने कार्यालय को निर्देश दिया है कि इसे तुरंत हटाएं। हमारे यहां कोई ड्रेस कोड भी नहीं है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिल्‍ली, आईआईटी, ड्रेस कोड, सर्कुलर, delhi, iit, dress code, circular
OUTLOOK 18 April, 2017
Advertisement