03 March 2017
लिम्का बुक में दर्ज हुआ दिल्ली मेट्रो का नाम
डीएमआरसी प्रमुख मंगू सिंह को लिम्का बुक ऑफ रिकॉड्स का प्रमाण पत्र औपचारिक रूप से आज सौंपा गया। भारत में महीने भर के भीतर किसी भी मेट्रो गलियारे में खड़े किए गए यू आकार के ये सर्वाधिक संख्या में गार्डर हैं।
एक वक्तव्य में उन्होंने यह भी कहा, तीस किलोमीटर लंबे इस गलियारे में ऐसे 2002 गार्डर डाले गए हैं। इस गलियारे में 21 स्टेशन होंगे।
गौरतलब है कि साढ़े तीन सौ से 400 टन वजन के इन ग्रिडरों की ढुलाई के लिए विशेष ट्रेलर लगाए गए थे। स्टैन्डर्ड गेज की इस लाइन पर 21 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इस लाइन को नोएडा सिटी सेंटर से सेक्टर 62 तक लाइन से जोडा जा रहा है।
Advertisement
नोएडा-ग्रेटर नोएडा कॉरिडोर की लंबाई लगभग 30 किलोमीटर है और पूरे तरह से एलिवेटेड कॉरिडोर पर मेट्रो स्टेशन होंगे। भाषा