Advertisement
10 February 2015

दिल्ली चुनाव के बाद मंझधार में मांझी

पीटीआई

माना जा रहा था कि भारतीय जनता पार्टी मांझी को पूरा सहयोग करेगी। लेकिन दिल्ली के चुनाव परिणामों ने भाजपा को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर चुके मांझी को इस बात का पूरी तरह से भरोसा था कि अगर जनता दल यूनाइटेड से उन्हें निकाल भी दिया गया तो भाजपा साथ देगी। लेकिन अब भाजपा भी अपने फैसले पर पुनर्विचार कर सकती है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक मांझी को समर्थन देने का कोई फैसला नहीं लिया गया है। अगर मांझी को विश्वास मत हासिल करने का मौका मिलता है तो पार्टी उस समय विचार करेगी। सूत्रों के मुताबिक फिलहाल पार्टी कोई विचार नहीं कर रही है।

मांझी के सामने भी मुश्किल है कि अगर भाजपा ने साथ नहीं दिया तो वे कहां जाएंगे। क्योंकि जनता दल यूनाइटेड से निष्कासित किए जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि ऐसी स्थिति में मांझी समर्थक नई पार्टी बनाने पर भी विचार कर सकते हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जीतनराम मांझी, बिहार, नीतीश कुमार, भाजपा, राजनीति
OUTLOOK 10 February, 2015
Advertisement