Advertisement
18 May 2022

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 532 नए मामले, 2.13 फीसदी दर्ज की गई संक्रमण दर

राजधानी दिल्ली में मंगलवार के मुकाबले आज यानि बुधवार को कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 532 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक,  532 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और संक्रमण दर 2.13 फीसदी दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 24989 टेस्ट किए गए और 767 मरीज ठीक हुए हैं। दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 2675 एक्टिव मामले हैं।

इससे पहले मंगलवार को शहर में कोविड-19 के 393 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण से दो मरीजों की जान चली गई थी। संक्रमण दर 3.35 प्रतिशत दर्ज की गई थी और 11,731 नमूनों की जांच की गई।

Advertisement

दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 377 नए मामले आए थे और एक व्यक्ति की मौत हुई थी, जबकि संक्रमण दर 3.37 प्रतिशत थी। वहीं, रविवार को कोविड-19 के 613 नए मामले आए थे और संक्रमण दर 2.74 प्रतिशत थी और  तीन मरीजों की मृत्यु हुई थी।

इससे एक दिन पहले शनिवार को कोविड-19 के 673 नए मामले आए थे और चार लोगों की संक्रमण से जान गई थी, जो दो महीनों में एक दिन में सबसे अधिक मृतक संख्या है। वहीं, सात मार्च को कोविड-19 से तीन मरीजों की मौत हुई थी और चार मार्च को बीमारी के कारण चार लोगों की मौत की सूचना मिली थी।

इस साल 13 जनवरी को महामारी की तीसरी लहर के दौरान दिल्ली में दैनिक मामलों की संख्या 28,867 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू गई थी। दिल्ली में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी, जो महामारी की तीसरी लहर के दौरान सबसे अधिक थी और कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रोन स्वरूप के कारण बड़े पैमाने पर फैली थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi reports, fresh COVID Cases, Covid-19 cases, positivity rate, 2.13 per cent
OUTLOOK 18 May, 2022
Advertisement