Advertisement
16 January 2018

दिल्ली विधानसभाः दूसरे दिन मार्शलों ने सिरसा और कपिल मिश्रा को सदन से निकाला बाहर

file photo

दिल्ली विधानसभा के तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे के साथ शुरू हुआ। हंगामे की वजह से विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर मार्शलों ने विधायक कपिल मिश्रा और मनजिंदर सिंह सिरसा को सदन से बाहर निकाल दिया।

दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा काम रोको प्रस्ताव लाने की मांग कर रहे थे। कपिल आप के राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्‍ता का बैनर लेकर सदन में पहुंचे और सत्र शुरू होने पर स्पीकर से चर्चा कराने की मांग करने लगे। इस दौरान स्पीकर ने कई बार उन्‍हें शांत बैठने के लिए कहा, लेकिन कपिल के न मानने पर मार्शलों को उन्हें सदन से बाहर करने का आदेश दे दिया।

कपिल मिश्रा पर कार्रवाई का भाजपा विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने विरोध किया। स्पीकर ने सिरसा को लेकर रूलिंग दी कि सिरसा ने अध्यक्ष के आदेश के अमल में व्यवधान पहुंचाया है, इसलिए इस मामले को विशेषाधिकार समिति को सौंपा जा रहा है। सदन से बाहर आने पर कपिल ने कहा कि केजरीवाल ने कांग्रेस के व्यक्ति को राज्यसभा भेजा है। वे इस पर जवाब मांगते रहेंगे। उन्होंने केजरीवाल को कांग्रेस का एजेंट भी कहा। दिल्ली विधानसभा की शीत सत्र का बुधवार को अंतिम दिन हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: delhi vidhansabha, sirsa, kapil, marshal, दिल्ली विधानसभा, सिरसा, कपिल, मार्शल
OUTLOOK 16 January, 2018
Advertisement