सर्दी के साथ प्रदूषण की मार झेलते दिल्लीवासी, गंभीर श्रेणी में हवा, बारिश की भी संभावनाएं
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिसंबर के आखिरी सप्ताह के दौरान लोगों को ठंडी के साथ प्रदूषित हवाओं की मार झेलनी पड़ रही है। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर भयावह स्थिति में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी आज गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है।
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (एसएएफएआर) के अनुसार, दिल्ली में 26 दिसंबर की सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 430 रिकॉर्ड किया गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है। यहां लगातार 6वें दिन 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में बना हुआ है।
बता दें एक्यूआई शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।
इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग 'आईएमडी' ने दिल्ली में आज हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई है। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार 26 से 28 दिसंबर तक आसमान में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है।