Advertisement
13 February 2018

नोटबंदी का आइडिया RSS का था: राहुल गांधी

File Photo.

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक में हैं। अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान राहुल जगह-जगह रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं।

यहां उन्होंने एक कार्यक्रम में नोटबंदी को लेकर आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, ‘आप जानते हैं, नोटबंदी का आइडिया कहां से आया? रिजर्व बैंक या अरुण जेटली या वित्त मंत्रालय के किसी अधिकारी ने यह आइडिया नहीं दिया। यह आरएसएस का आइडिया था। आरएसएस प्रधानमंत्री के दिमाग में आइडिया डालता है और पीएम उसे लॉन्च कर देते हैं।‘

इससे पहले मीडिया से बात करते हुए राहुल ने कर्नाटक में कहा, ‘भाजपा हिंदुस्तान के संस्थानों को कैप्चर करना चाहती है। आरएसएस अपने लोगों को हर संस्थान में डालने की कोशिश कर रहा है। मोहन भागवत जी का बयान तो आपने सुना होगा।‘

Advertisement

बता दें कि राहुल ने कर्नाटक में रैलियों और जनसभाओं के अलावा कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और मंदिरों में दर्शन भी किए। सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ राहुल रायचूर से गुंज सर्कल के दरगाह भी पहुंचे थे। इस दौरान केंद्र की बीजेपी सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कर्नाटक में कांग्रेस का साथ देने की अपील कर रहे राहुल इन दिनों फॉर्म में नजर आ रहे हैं।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: demonetisation, rss, congress president, rahul gandhi, karnataka
OUTLOOK 13 February, 2018
Advertisement