Advertisement
25 March 2025

शिवाजी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी: पत्रकार कोरटकर को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

महाराष्ट्र के कोल्हापुर की सत्र अदालत ने 17वीं सदी के मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज एवं उनके बेटे छत्रपति संभाजी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोपी पत्रकार प्रशांत कोरटकर को मंगलवार को 28 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

नागपुर निवासी पत्रकार कोरटकर को सोमवार को तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया था।

कोरटकर के खिलाफ 26 फरवरी को मामला दर्ज किया गया था। यह मामला कोरटकर और कोल्हापुर के इतिहासकार इंद्रजीत रावत के बीच हुई बातचीत के ‘ऑडियो’ के आधार पर दर्ज किया गया था। भारतीय न्याय संहिता के तहत उनके खिलाफ समूहों के बीच नफरत या दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

Advertisement

कोल्हापुर में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डी वी कश्यप ने कोरटकर की अग्रिम जमानत याचिका 18 मार्च को खारिज कर दी थी।

कोरटकर ने याचिका में दावा किया था कि उनके फोन और ‘ऑडियो’ से छेड़छाड़ की गई थी। उन्होंने साथ ही कहा कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Derogatory comments on Shivaji, Journalist Koratkar, three-day police custody
OUTLOOK 25 March, 2025
Advertisement