Advertisement
01 December 2016

महाराष्‍ट्र सीएम फडनवीस की पत्नी की लाल ड्रेस, संघ पर निशाना

google

इस वीडियो की तस्‍वीर वायरल होने के बाद आप की विधायक अल्का लांबा ने संघ को कोसा है। 

गौर हो कि देवेंद्र फडनवीस आरएसएस में काफी समय से सक्रिय हैं। संघ की करीबी होने की वजह से ही उन्‍हें महाराष्‍ट्र की कुर्सी मिली है।

संघ और फडनवीस के संबंधों का उलाहना देते हुए अलका लांबा ने कहा कि आरएसएस के बैकग्राउंड से आए सीएम की पत्नी अगर दूसरे राज्य या गैर भाजपा सीएम की पत्नी होती तो हमारे राष्ट्रवादी लोग उनका जीना मुश्किल कर देते। लेकिन वो आरएसएस बैकग्राउंड वाले सीएम की पत्नी हैं इसलिए सुरक्षित हैं।

Advertisement

हालांकि जब 'आप' विधायक अल्का लांबा से ये सवाल पूछा गया कि क्या आपके पार्टी अध्‍यक्ष अरविंद केजरीवाल उनके इस बयान से सहमत होंगे तो उन्होंने अपने विचार को व्यक्तिगत बताया। अल्का लांबा ने कहा कि सीएम की पत्नी होना गुनाह नहीं है। मैं महाराष्ट्र के सीएम से कहती हूं कि वो ढोंग करना बंद करें।

आरएसएस के लोग अगर महाराष्ट्र के सीएम की पत्नी के पहनावे का समर्थन कर रहे हैं तो वो ढोंग कर रहे हैं। आरएसएस को महिला की आजादी का विरोध नहीं करना चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: महाराष्‍ट्र, देवेंद्र फडनवीस, लाल पोशाक, बिग बी, अलका लांबा, आप, aap, alka lamba, devendra fadnvis, big b, maharashtra
OUTLOOK 01 December, 2016
Advertisement