22 November 2016
बैंक से रूपये निकालने गए वृद्ध की भीड़ के कुचलने से मौत
केंद्र सरकार द्वारा गत आठ नवम्बर को 500 और एक हजार रुपये के नोटों का चलन बंद किये जाने के बाद से जिले की तमाम बैंक शाखाओं पर रोजाना लोगों की लम्बी-लम्बी कतारें लग रही हैं। लाइन लगने का सिलसिला अलसुबह से ही शुरू हो जाता है और जब बैंक कर्मी 10 बजे बैंक खोलने आते हैं तो लोगों की भारी हुजूम अंदर घुसने के लिए धक्कामुक्की करता है, जिससे अक्सर महिलाएं और बुजुर्ग घायल हो जाते हैं।