20 May 2017
मथुरा में डायरिया का कहर, अब तक 10 लोगों की मौत
गांवों में डायरिया के कोहराम को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट अरविंद मलाप्पा बनगारी ने कहा, प्रत्येक प्रभावित गांव में डॉक्टरों को भेज दिया गया है और सरकार से विशेष दलों को भेजने का आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि एडीएम और एसडीएम की निगरानी में दवाईयां वितरित करने का काम किया जा रहा है।
डायरिया के कारण हुई मौंतो पर बनगारी ने बताया कि ईंट के भट्टों में ज्यादातर मौतें हुई है। सहायक श्रम आयुक्त को वहां उपलब्ध सुविधाओं का आकलन करने का निर्देश दिया गया है।