Advertisement
27 June 2020

क्या विभागीय जाँच में 19 लाख बोतलें ‘एक्सेस’ यानि ‘दो नंबर की शराब’ पाई गई

FILE PHOTO

कोरोना महामारी के लॉकडाऊन के दौरान हरियाणा प्रदेश में खुलेआम ‘शराब घोटाला’ हुआ तथा चोर दरवाजे से औने पौने दामों पर शराब की बिक्री व तस्करी हुई। इस पूरे मामले की जाँच को लेकर ‘स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम’ का गठन किया गया। जब 10 मई, 2020 को सोनिपत में सरकार के गोदाम से ही शराब चोरी कर तस्करी का मामला सामने आया व अन्य जिलों में भी शराब तस्करी के मामले खुलने लगे, तो खट्टर सरकार ने आनन-फानन में ‘स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम’ (एसआईटी) को खारिज कर दिया। वहीं, मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जांच चल रही है। विशेष जांच दल, 30 जुलाई तक रिपोर्ट सौंपेगा। 

अगले ही दिन यानि 11 मई, 2020 को ‘स्पेशल इंक्वायरी टीम’ (एसईटी) का गठन कर मामले को सरकारी जाँच के पचड़े में पूरी तरह से उलझा दिया। यही नहीं स्पेशल इंक्वायरी टीम में एडीजीपी, सुभाष यादव को यह जानते हुए भी लगाया गया, कि वो 31 मई, 2020 को रिटायर हो जाएंगे और वह रिटायर भी हो गए।

स्पेशल इंक्वायरी टीम का गठन न तो ‘क्रिमिनल प्रोसीज़र कोड 1973’ की धारा 2(h) व 2(o) के तहत किया गया तथा न ही इसे कागजात जब्त करने, रेड करने, अधिकार स्वरूप एक्साईज़ विभाग व पुलिस विभाग के रिकाॅर्ड को खंगालने, दोषियों की गिरफ्तारी करने बारे कोई अधिकार दिया गया।

Advertisement

15 दिन में जांच का दावा रहा खोखला

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़े बड़े दावे किए कि 15 दिन में जाँच संपूर्ण हो जाएगी। परंतु 11 मई से 27 जून, 2020 के बीच जाँच तो दूर ‘स्पेशल इंक्वायरी टीम’ को आबकारी विभाग का रिकॉर्ड तक भी उपलब्ध नहीं कराया गया। एसईटी ने अब इस बारे पत्र लिख मुख्यमंत्री को सूचना भी दी है।

तथ्य चौंकाने वाले और सनसनीखेज

जहाँ पूरी सरकार शराब घोटाले की लीपापोती और शराब माफिया व सरकार में बैठे लोगों के गठजोड़ पर पर्दा डालने में लगी है, वहां आबकारी विभाग के तथ्य अपने आप में सनसनीखेज और चैंकानेवाले हैं। आबकारी विभाग में मार्च-अप्रैल, 2020 व अप्रैल-मई, 2020 में अंग्रेजी व देशी शराब के होलसेल (एल-1 व एल-13) तथा शराब के ठेकों की जाँच से सामने आया है कि 99,41,066 बोतलों या लगभग 1 करोड़ बोतलों की शॉर्टेज़ पाई गई। मतलब साफ है कि यह सीधे सीधे शराब तस्करी या नाज़ायज़ तौर से शराब बिक्री का मामला है।

इसी प्रकार से जाँच में 19,10,330 बोतलें ‘एक्सेस’ पाई गईं। मतलब साफ है कि यह सीधे-सीधे एक्साईज़ चोरी का मामला है व हरियाणा के खजाने को चूना लगाने का मामला है।साफ है कि शराब घोटाले की जाँच की बजाय ‘आपरेशन कवरअप’ जारी है। क्या मुख्यमंत्री, श्मनोहर लाल खट्टर जवाब देंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Did, Departmental, Inquiry, Find, 19 Lakh, Bottles, Access
OUTLOOK 27 June, 2020
Advertisement