ममता की इच्छा लॉर्ड पॉल चिड़ियाघर गोद लें
ममता बनर्जी अपनी रियाया में सभी का खयाल रखना चाहती हैं। चाहे वे पशु-पक्षी ही क्यों न हों। ब्रिटेन में लॉर्ड स्वराज पॉल से मुलाकात में उन्होंने इच्छा जाहिर की है कि वह कोलकाता चिड़ियाघर को गोद ले लें। ममता ने अपने प्रतिनिधिमंडल के एक व्यक्ति को कल लंदन चिडि़याघर का निरीक्षण करने के लिए तैनात किया है ताकि इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाया जा सके।
लॉर्ड पॉल ने आज अपने घर पर ममता को चाय पर आमंत्रित किया था। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा, अगर आप कोलकाता चिड़ियाघर गोद लेते हैं तो मुझे खुशी होगी।
ममता को छोटी दीदी पुकारने वाले पॉल ने कहा, ‘मुझे ऐसा करके अच्छा लगेगा। अगर हम कल सुबह जरूरतों को लेकर तालमेल बिठा लेते हैं तो मैं लंदन चिड़ियाघर से एक टीम भेज सकता हूं।’
लंदन आधारित कपारो समूह ने 1993 में लंदन चिडि़याघर को दिवालिया होने से बचाया था। समूह ने पाॅल की दिवंगत बेटी अंबिका की याद में बच्चों के लिए नया खंड बनाने के लिए 10 लाख पाउंड का अनुदान दिया था।
लॉर्ड पॉल ने कहा, ‘मैं बंगाल से हूं, मैं बंगाल से प्रेम करता हूं तथा आपने जो किया है उसकी सराहना करता हूं। मेरे चार बच्चे कोलकाता में पैदा हुए और कोलकाता मेरे लिए खास जगह है।’
उन्होंने कहा, ‘मैंने आपका करिअर और प्रतिबद्धता देखी है। मैं आपके साहस और उपलब्धियों के बारे में जानता हूं, लेकिन जब आपसे पहली बार मिला तो आपकी विनम्रता से प्रभावित हुआ।’