Advertisement
15 June 2025

प्रयागराज में आसमान से बरसी आफत, आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

प्रतिकात्मक

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के यमुना नगर इलाके में कथित तौर पर एक कच्चे माकान पर आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में कोहराम मच गया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार देर रात बारा तहसील के सोनवर्षा हल्लाबोर गांव में उस समय की है जब विरेंद्र वनवासी अपने परिवार के साथ छप्पर के नीचे सो रहे थे तभी आकाशीय बिजली गिरी। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनीता सिंह ने बताया कि झुलसने के कारण विरेंद्र, पत्नी पार्वती, बेटी राधा और करीश्मा की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Disaster, Prayagraj, four people, died, lightning
OUTLOOK 15 June, 2025
Advertisement