Advertisement
31 March 2021

पश्चिम बंगाल चुनाव: दूसरे चरण के पहले ममता बनर्जी ने खेला गोत्र कार्ड, गिरिराज सिंह का पलटवार

file photo

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के चुनाव से पहले सुप्रीमों ममता बनर्जी ने चुनाव में बढ़त हासिल करने के लिए गोत्र कार्ड खेला है। मंगलवार को उन्होंने बताया कि वह चुनाव प्रचार के दौरान एक मंदिर में पहुंची थी जहां पुजारी ने उनसे गोत्र पूछा। उस दौरान उन्होंने कहा कि पुजारी ने मेरा गोत्र पूछा, मैंने कहा मां, माटी, मानुष। यह मुझे मेरी त्रिपुरा के त्रिपुरेश्वरी मंदिर की याद दिलाता है, जहां पुजारी ने मुझसे मेरा गोत्र पूछा और मैंने मां, माटी, मानुष कहा था, वास्तव में मैं शांडिल्य हूं।

ममता दीदी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मुझे तो कभी गोत्र बताने की जरूरत नहीं पड़ी, मैं तो लिखता हूं, लेकिन ममता बनर्जी चुनाव हारने के डर से गोत्र बताती हैं। ममता बनर्जी अब आप मुझे बात दीजिए कि कहीं रोहिंग्या और घुसपैठियों का गोत्र भी शांडिल्य तो नहीं है। उनका हारना तय है।

बता दें कि इससे पहले ममता बनर्जी ने भाजपा कार्यकर्ता की मां शोवा मजूमदार की मौत का आरोप भाजपा पर ही लगाया था। उन्होंने कहा था कि भाजपा के पास अपनी पार्टी की एक और महिला की हत्या कराने का प्लान है। यह लोग यूपी और बिहार से लाए गुंडो से महिला की हत्या कराएंगे और दोषी बंगाल को ठहराएंगे। नंदीग्राम चुनाव प्रचार के बीच बलरामपुर गांव पहुंची ममता ने भाजपा पर आरोप लगाए थे कि उनके कार्यकर्ता टीएमसी से मारपीट कर रहे हैं। उन्होंने इसके लिए चुनाव आयोग से निवेदन भी किया कि वह हमारे पार्टी के कार्यकर्ताओं को सुरक्षा दिलवाएं।

Advertisement

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव, पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, गोत्र कार्ड, West Bengal Assembly Elections, West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee, Union Minister Giriraj Singh, Gotra Card
OUTLOOK 31 March, 2021
Advertisement