Advertisement
07 January 2021

बदायूं मामले में NCW सदस्य का विवादित बयान, कहा- महिला को गैर-टाइम अकेले नहीं जाना चाहिए था

FILE PHOTO

राष्ट्रीय महिला आयोग ने बदायूं की घटना को दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुए कहा कि वह पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है और यह घटना सुनियोजित है क्योंकि महिला को फोन करके बुलाया गया था और अगर वह वहां नहीं जाती तो ऐसी घटना नहीं होती। । उन्होंने कहा कि मैं महिलाओ से कहती हूँ कि गैर टाइम किसी के यहां नहीं जाना चाहिए। उनका मानना है कि अगर वह महिला शाम को उनके बुलावे पर नहीं जाती और अगर जाने के समय परिवार के किसी बच्चे को साथ ले जाती तो ऐसी घटना नहीं होती।

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी आज गैंग रेप के बाद जघन्य तरीके से की गई महिला की हत्या के मामले की जांच करने उसके गांव पहुंची थी। बदायूं में आंगनवाड़ी सहायिका की गैंगरेप और हत्या मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने सीधा संज्ञान लिया है और एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार किसे मुलाकात करने और अधिकारियों से समीक्षा करने यहां भेजा । देर रात बदायूं पहुंची आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर घटना की पूरी जानकारी की।

चन्द्रमुखी देवी आज अपनी टीम के साथ पीड़ित परिवार से मिलने गांव पहुंची और घटना की जानकारी ली। इस मौके परर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इस घटना के जिम्मेदार लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जिससे आगे कोई ऐसी घटना न हो। सरकार ऐसे मामलों में कड़ी से कड़ी कार्रवाई  करे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि वह पुलिस की भूमिका से संतुष्ट नहीं हैं, अगर समय रहते पुलिस की कार्रवाई होती तो शायद महिला की जान बच जाती । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार यह बीभत्स घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह जो महिला परिवार और जनता का भरण पोषण कर रही थी उसके साथ ऐसा होना गलत है। उन्होंने कहा कि मैं  महिलाओ से कहती हूँ कि गैर टाइम किसी के यहां नहीं जाना चाहिए। उनका मानना है कि अगर वह महिला शाम को उनके बुलावे पर नहीं जाती और अगर जाने के समय परिवार के किसी बच्चे को साथ ले जाती तो ऐसी घटना नहीं होती। यह सुनियोजित था उसे फोन करके बुलाया गया। किसी एसओ को निलबिंत करना काफी नहीं है ।

महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उन्होंने कहा है कि किसी दबाव में कोई दोषी बाहर नहीं निकलना चाहिए। मिशन शक्ति और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे अभियानों के बाद भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं इसका मतलब यह है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है। पुलिस निर्दोशो पर लाठी भांजने की जगह अपराधियों पर कार्रवाई करने से पुलिस पर भरोसा होगा।

 मामले में नामजद ड्राइवर जसपाल के परिवार के सामने आने पर उन्होंने कहा कि चालक को सही गिरफ्तार किया गया है या गलत यह उनकी जांच का विषय नहीं है। इसकी विवेचना पुलिस करेगी। मुकद्दमे में नामजद की पहले गिरफ्तारी तो होनी ही चाहिए।

गौरतलब है कि इस घटना में शामिल दो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए संबंधित थाना प्रभारी को पहले ही निलंबत किया जा चुका है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 07 January, 2021
Advertisement