यूपी के जर्जर भवनों की रिपोर्ट दें डीएम और कमिश्नर, मुरादनगर हादसे के बाद सीएम ने दिए निर्देश
गाजियाबद के मुरादनगर में श्मशान घाट की छत ढहने की घटना के बाद से यूपी अलर्ट पर है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोकभवन में बुलाई समीक्षा बैठक में अधिकारियों को प्रदेश स्तर पर सभी जर्जर सरकारी भवनों की स्थिति पर रिपोर्ट तलब की है।
मुख्यमंत्री ने सभी मंडलायुक्त व जिलाधिकारियों को जनपदों में सरकारी भवनों की स्थिति का निरीक्षण करने के निर्देश देने के साथ भवनों की स्थिति की रिपोर्ट देने को कहा है। सीएम ने कहा है कि निरीक्षण के दौरान यदि कोई भी विद्यालय या अस्पताल आदि जर्जर भवन में संचालित होता मिले, तो तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था के तहत इनका संचालन अन्यत्र करते हुए सभी जर्जर भवन के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाए।
सीएम ने निर्देश दिया है कि इसके साथ सभी सरकारी तथा निजी क्षेत्र में संचालित सभी बेसिक और माध्यमिक स्तर के विद्यालयों तथा डिग्री कॉलेजों आदि के भवनों का गहन निरीक्षण करें। सभी सार्वजनिक भवनों का भी निरीक्षण करें। उन्होंने निर्देश दिया कि सरकारी कॉलोनियों के भवनों का निरीक्षण कर यह देखा जाए कि यह दुरुस्त अवस्था में हैं या नहीं।जर्जर भवनों के सम्बन्ध में शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप इनके ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाए।