Advertisement
09 October 2015

बंगाल में देखिए डॉल्फिन की उछाल

राज्य के प्रमुख वन्यजीवन संरक्षक आजम जैदी ने बताया, माल्दा और सुंदरबन के बीच हुगली नदी में किस तरह से सामुदायिक रिजर्व बनाया जा सकता है, इसकी जांच के लिए एक समिति बनाई जा रही है। इसके एक साल के भीतर तैयार हो जाने की संभावना है।

पश्चिम बंगाल में हुगली के रूप में पहचानी जाने वाला गंगा नदी का प्रसार लगभग 500 किलोमीटर लंबा है और यह सघन ढंग से बसे कोलकाता से होकर बहती है। इसके बाद यह सुंदरबन में बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है।

उन्होंने कहा कि वन्यजीवन संरक्षण कानून में वनस्पति और जंतुओं के संरक्षण के लिए ऐसे सामुदायिक रिजर्व बनाने के प्रावधान हैं।

Advertisement

वन के प्रमुख संरक्षक जैदी ने कहा, नदी का प्रसार वन या किसी अभयारण्य के भीतर नहीं है इसलिए डॉल्फिनों की सुरक्षा में सभी पक्षकारों को शामिल करना महत्वपूर्ण है। हम डॉल्फिनों के संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाना, ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करना और पानी को स्वच्छ करना चाहते हैं।

वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वे भारत के राष्ट्रीय जलीय जीव डॉल्फिन की कुल संख्या का आकलन करने के लिए गणना भी करवाएंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: dolphin reserve, kolkata, डॉल्फिन रिजर्व, कोलकाता
OUTLOOK 09 October, 2015
Advertisement