Advertisement
20 February 2024

उत्तराखंड: समान संहिता पर संदेह

भारतीय जनता पार्टी की स्‍थापना से ही उसके घोषणापत्रों के तीन वादों में एक रहे समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के संबंध में पहली बार एक विधेयक उत्‍तराखंड विधानसभा में पारित हो गया। अब यह राज्‍यपाल के जरिये राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा, लेकिन इस पर बवाल पहले ही चालू हो चुका है।   विपक्ष ने इस बिल को प्रवर समिति को सौंपने की मांग की ‌थी जिसे सदन में ध्वनिमत से अस्वीकार कर दिया गया। दो दिन की चर्चा के बाद यूसीसी बिल बहुमत से पारित हो गया। यूसीसी लागू करने के लिए संविधान में संशोधन की जरूरत पड़ेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Doubt, Implementation, uniform civil code, Uttarakhand
OUTLOOK 20 February, 2024
Advertisement