राजस्थान के कॉलेजों में भी होगा ड्रेस कोड, कांग्रेस ने जताया ऐतराज
अब राजस्थान के कॉलेज के विद्यार्थी ड्रेस कोड में नजर आएंगे। सत्र 2018-19 से राजस्थान के सभी सरकारी कॉलेज में सरकार ने ड्रेस कोड लागू करने का निर्णय लिया है।
खबर के मुताबिक राज्य के सभी कॉलेज के छात्र संघ सदस्य और विद्यार्थियों से पूछा जाएगा कि किस रंग की यूनिफॉर्म रखी जाए। इसके बाद कॉलेज के डीन या प्राचार्य इस पर मुहर लगाकर कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय को भेजेंगे।
ड्रेस कोड पर विवाद उठने के बाद शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि ये विद्यार्थियों की मांग थी कि उनके कॉलेज में ड्रेस कोड होना चाहिए, जिससे यह स्पष्टता आए कि पढ़ने वाला बच्चा है।
भगवाकरण के आरपो पर मंत्री ने कहा, हमने ये नहीं कहा कि किसी विशेष रंग का ही परिधान होना चाहिए। इसका निर्णय विद्यार्थी खुद लेंगे।
Yeh students ki hi demand thi ki unke colleges mein dress code hona chahiye, jisse yeh clarity aaye ki padhne wala baccha hai. Humne yeh nahi kaha hai ki kisi particular colour ka hi hona chahiye. In the end, students have to decide:Kiren Maheshwari, #Rajasthan Education Minister pic.twitter.com/o2osodCd6Y
— ANI (@ANI) March 5, 2018
सूबे की भाजपा सरकार भले ही ड्रेस कोड लागू कराने को लेकर उत्साहित हो लेकिन कांग्रेस इसका विरोध कर रही है। कांग्रेस नेता गोविंद देव सिंह ने कहा कि राजस्थान में सरकार आरएसएस के इशारे पर चल रही है। पहले कैरिकुलम में बदलाव किया, फिर स्कूल में भगवा कपड़े पहनने का नोटिस दिया। अब सब कुछ भगवा करके, ये सबको बाबा बनाना चाहते हैं।
Rajasthan mein sarkaar RSS ke ishaare pe chal rahi. Pehle curriculum mein badlaav kara, phir school mein bhagva kapde pehenne ka notice diya. Ab sab kuch bhagva karke, yeh sabko baba banana chahte hain: Govind Dev Singh Dotasar, Congress. pic.twitter.com/S6gLdwvNSi
— ANI (@ANI) March 5, 2018