Advertisement
11 November 2017

एनजीटी ने कहा, बहुत शोर मचाती हैं डीटीसी बसें

google

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने आज दिल्ली ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (डीटीसी)  को बसों के रखरखाव को लेकर जोरदार फटकार लगाई है। एनजीटी ने कहा कि डीटीसी की बसें काफी शोर मचाती हैं। ये बहुत ज्यादा परेशानी पैदा करती हैँ। इतना ही नहीं शहर के बड़े हिस्से में ये बिना किसी यात्री के खाली चलती हैँ।

एनजीटी के अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने डीटीसी से कहा कि ज्यादातर इलाकों में आपकी बसें हवा में लटकी रहती हैं या टूटी रहती हैं। आप इनके रखरखाव के लिए उचित कदम क्यों नहीं उठाते। ट्रिब्यूनल ने डीटीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक को बसों के रखरखाव करने के आदेश पर ध्यान नहीं देने पर भी फटकार लगाई। पीठ ने कहा, “क्या आपने हमारा आदेश पढ़ा है? आपने अपने विभाग में 33 साल तक काम किया है और हम हैरान हैं कि आपको हमारे आदेश को पढ़ने के लिए समय नहीं मिला। यह कितने आश्चर्य की बात है।”

एनजीटी की यह टिप्पणी दिल्ली सरकार के ऑड-इवेन फॉर्मूले के फैसले पर विचार करने के दौरान की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Dtc, ngt, buses, noise, nuisance:
OUTLOOK 11 November, 2017
Advertisement