Advertisement
05 May 2021

सताने लगा है ग्रामीण इलाकों में कोरोना का खौफ, प्रवासी मजदूरों को सात दिनों तक रहना होगा क्‍वारेंटाइन सेंटर

file photo

झारखंड में कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच राज्‍य सरकार को ग्रामीण इलाकों में कोरोना के संक्रमण और उससे होने वाली मौत को लेकर चिंता सताने लगी है। इसे देखते हुए मुख्‍य सचिव सुखदेव सिंह ने बुधवार को सभी जिला उपायुक्‍तों को निर्देश दिया कि लौटने वाले सभी प्रवासी मजदूरों को रैपिड एंटीजेंट टेस्‍ट( आरएटी) अनिवार्य रूप से करायें। कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट आने के बावजूद उन्‍हें सीधा घर भेजने के बदले एक सप्‍ताह का क्‍वारेंटाइन सेंटर में रखा जाये। और घर रवाना करने के पहले भी टेस्‍ट हो। पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के प्रोटोकॉल के हिसाब से कार्रवाई की जाये। जिला प्रशासन प्रवासी मजदूरों के लिए क्‍वारेंटाइन सेंटर में व्‍यवस्‍था करेंगे।

चिंता की बड़ी वजह यह है कि कोरोना का प्रकोप सुदूर ग्रामीण, जंगली इलाकों में भी होने लगा है। और प्रशासन को उनके बारे में जानकारी भी नहीं है। कोरोना से मौत के बाद भी कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्‍कार नहीं हो रहा है। हाल में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच बड़ी संख्‍या में प्रवासी मजदूर वापस लौटे हैं। सरकारी दावों के बावजूद लौटने वाले ज्‍यादातर मजदूरों, कामगारों की जांच स्‍टेशन या एयरपोर्ट पर नहीं हो पाई है। ऐंसे में संक्रमित लोग गांव पहुंचकर लोगों को संक्रमित कर रहे हैं।

सरकार संकट को समझ रही है। बुधवार को कोडरमा जिले में नवनिर्मित डेडीकेटेड हेल्‍थ सेंटर में 250 बेड और सरकारी कोविड सदर अस्‍पताल में 20 ऑक्‍सीजन पाइप लाइन युक्‍त बेड के ऑनलाइन उद्धाटन के मौके पर मुख्‍यमंत्री ने चिंता जाहिर की। कहा कि ग्रामीाण्‍ क्षेत्रों में कोरोना महामारी की भयावहता को जागरूकता के अभाव में लोग नहीं समझ पा रहे हैं। इस वजह से यहां संक्रमण तेजी से फैल रहा है। लोगों की मौत हो रही है लेकिन कोविड प्रोटोकॉल के तहत उनका अंतिम संस्‍कार नहीं हो रहा है। ऐसे में अगर ग्रामीण इलाकों में संक्रमितों की पहचन कर उन्‍हें आइसोलेट करने या उनका इलाज करने की नितांत जरूरत है ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। जिन लोगों की मौत हो रही है उनके परिजनों का कोविड टेस्‍ट हर हाल में हो। अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों से कहा कि वे इस दिशा में अपनी जिम्‍मेदारी निभायें।

Advertisement

मंगलवार को विभागीय सचिवों की उच्‍चस्‍तरीय बैठक में मुख्‍यमंत्री ने स्‍वीकार किया था कि संक्रमण को लेकर शहरों के बारे में एक हद तक जानकारी मिल रही है मगर ग्रामीण इलाकों में संक्रमितों का आंकड़ा उपलब्‍ध नहीं हो रहा है। इससे गांवों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बता दें कि रांची शहर में रहने वाले डीडी शर्मा सपरिवार कोरोना संक्रमित हुए। खूंटी और चाईबासा की सीमा पर जंगली इलाके में उनका गांव है। उन्‍होंने बताया कि संक्रमण के दौरान वे गांव जाने की सोच रहे थे, वहां फोन मिलाया तो मालूम हुआ कि पूरे गांव में संक्रमण फैला हुआ है, घर के सदस्‍यों की तबीयत भी बहुत ठीक नहीं है। इससे ग्रामीण इलाकों की स्थिति का आकलन किया जा सकता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना का खौफ, झारखंड में कोरोना, प्रवासी मजदूर, मजदूरों का क्वॉरंटाइन सेंटर, ग्रामीण इलाकों में कोरोना, सचिव सुखदेव सिंह, रैपिड एंटीजेंट टेस्‍ट, The havoc of Corona, Corona in Jharkhand, migrant laborers, workers' quarantine center, Corona in rural areas, Secre
OUTLOOK 05 May, 2021
Advertisement