Advertisement
28 March 2017

जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान हिंसक प्रदर्शन, दो लोगों की मौत

google

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद चदूरा क्षेत्र के दरबाग इलाके को तड़के घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया।

अधिकारी के अनुसार, तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। जब सुरक्षा बलों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही थी, उसी समय बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर पथराव शुरू कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि इस दौरान हिंसक प्रदर्शनों में गोली लगने से दो स्थानीय नागरिक घायल हुए थे जिन्हें श्रीनगर के महाराजा हरि सिंह अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा था। इस दौरान घायल दोनों स्थानीय नागरिकों को अस्पताल पहुंचाने पर डाक्टरों द्वारा इन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पैलेट गन चलाई और आंसू गैस के गोले छोड़े जिससे चार अन्य लोग घायल हो गए।  भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जम्मू-कश्मीर, मुठभेड़, हिंसक प्रदर्शन, दो की मौत, violent demonstration, Jammu and Kashmir, encounter, two people died
OUTLOOK 28 March, 2017
Advertisement