Advertisement
06 May 2025

कोलकाता में एनआरआई कोटे में मेडिकल दाखिलों में गड़बड़ी को लेकर ईडी की छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने निजी मेडिकल कॉलेजों में अनिवासी भारतीय (एनआरआई) कोटे के तहत दाखिलों में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में मंगलवार को कोलकाता और उसके आसपास के पांच स्थानों पर छापेमारी शुरू की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ईडी अधिकारियों ने शहर के दक्षिणी हिस्से स्थित बालीगंज और पूर्वी उपनगर न्यू टाउन इलाके में एक साथ छापेमारी की कार्रवाई शुरू की।

 

Advertisement

ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हम एनआरआई कोटे के तहत मेडिकल दाखिलों में गड़बड़ी को लेकर छापेमारी कर रहे हैं। न्यू टाउन इलाके में एक कोचिंग संस्थान में तलाशी की जा रही है।”

 

केंद्रीय जांच एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या स्थानीय भारतीय छात्रों को ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला स्थित मेडिकल कॉलेजों में दाखिला दिलाने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर उन्हें गलत तरह से एनआरआई दिखाया गया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ED raids, Kolkata, irregularities, medical admissions, NRI quota
OUTLOOK 06 May, 2025
Advertisement