26 November 2018
छत्तीसगढ़: सुकमा में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर, दो जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में आठ नक्सलियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवानों के भी शहीद होने की खबर है।
पीटीआई के मुताबिक, किस्टाराम थाना क्षेत्र के साकलेर में सुबह करीब आठ बजे से यह मुठभेड़ शुरू हुई थी, जो अभी भी जारी है।
सुकमा के एसपी अभिषेक मीणा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल इस मुठभेड़ को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं आई है। बताया जा रहा है कि अभी भी इलाके में फायरिंग हो रही है।
Advertisement
इससे पहले आज सुकमा के चिंतागुफा में भी नक्सलियों से सुरक्षाबल के जवानों की मुठभेड़ हुई, जिसमें एक घायल नक्सली को गिरफ्तार किया गया है।