Advertisement
22 May 2017

ईवीएम इफेक्ट: 8 जून को राज्यसभा की 10 सीटों पर होने वाले चुनाव स्थगित

CEC: Nasin Zaidi

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक चुनाव आयोग ने आज एक अहम फैसला लेते हुए गुजरात, गोवा और पश्चिमी बंगाल की 10 सीटों पर होने वाले राज्य सभा के चुनाव फिलहाल स्थगित कर दिए हैं। तीन राज्यों की कुल दस सीटों पर 8 जून को चुनाव होने थे। अगली तिथियों की अभी घोषणा आयोग ने नहीं की है।

राष्ट्रपति चुनाव के बेहद करीब होने के चलते चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है। इस फैसले के चलते राष्ट्रपति चुनाव में केंद्र में सत्तारूढ़ दल को मुश्किलें पेश आ सकती हैं। ध्यान रहे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई, 2017 में समाप्त हो रहा है। 

इसके अलावा चुनाव आयोग ईवीएम मशीनों पर उठ रहे तमाम सवालों के बीच 3 जून को ईवीएम हैकथान का आयोजन भी कर रहा है।

Advertisement

चुनाव आयोग ने हाल ही में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने वाले पांचों राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों को भी पत्र लिखकर अगले महीने होने जा रहे ईवीएम हैकथान की जानकारी दी है। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: election commission, rajya sabha election
OUTLOOK 22 May, 2017
Advertisement