Advertisement
09 March 2017

पुलवामा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

google

मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकियों में एक की पहचान लश्कर के आतंकी मोहम्मद शफी शेरगुजारी के तौर पर हुई है। आतंकियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में तीन स्थानीय लोग भी घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

गौरतलब है कि दक्षिणी कश्मीर के मलंगोपुरा गांव में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया था।

पुलवामा में सुरक्षाबलों पर स्थानीय लोगों ने पथराव भी किया। ये पथराव आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ वाली जगह पर ही हुआ। इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका थी।

Advertisement

जानकारी हो कि इससे पहले रविवार को जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हुए थे। वहीं इस दौरान एक पुलिसकर्मी मंजूर अहमद शहीद भी हो गए। इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान शीर्ष हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर आकिब मौलवी और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ओसामा के रूप में हुई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जम्मू-कश्मीर, पुलवामा, आतंकवादी, मुठभेड़ जारी, J&K, Pulwama, militants, Encounter, continue
OUTLOOK 09 March, 2017
Advertisement