Advertisement
26 May 2025

झारखंड में मुठभेड़: पांच लाख का इनामी माओवादी ढेर; एक साथी को किया गया गिरफ्तार

झारखंड के लातेहार जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी (भाकपा-माओवादी) का एक सदस्य मारा गया। उस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान एक अन्य माओवादी को भी गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच रविवार रात महुआडांड़ थाना क्षेत्र के दौना के जंगल में मुठभेड़ हुई।

पलामू के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) वाई एस रमेश ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच लाख रुपये का इनामी माओवादी मनीष यादव मारा गया। एक अन्य माओवादी कुंदन खेरवार को गिरफ्तार किया गया।’’

Advertisement

इससे दो दिन पहले झारखंड के लातेहार जिले में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में ‘झारखंड जन मुक्ति परिषद’ (जेजेएमपी) का शीर्ष नेता पप्पू लोहरा समेत दो नक्सली मारे गए थे। पप्पू पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Encounter in Jharkhand, Maoist killed; bounty of Rs 5 lakh, one arrested
OUTLOOK 26 May, 2025
Advertisement