जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, 3 आतंकी मार गिराए, 5 नागरिकों की भी मौत, 2 जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना और पुलिस के बीच एनकाउंटर समाप्त हो गया है। इस दौरान सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। हमले में सेना के 2 जवान भी घायल हुए हैं। वहीं पांच नागरिकों की भी मौत हो गई। मुठभेड़ आज तड़के कुलगाम के लर्रू इलाके में हुआ।
इस इलाके के एक घर में तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की खबर थी। जानकारी मिलने के बाद सेना ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया। दोनों ओर से जबर्दस्त फायरिंग हुई है। फायरिंग के दौरान ही सेना के दो जवानों को गोली लगी थी। इसके बाद एनकाउंटर साइट पर एक विस्फोट हो गया, जिसकी चपेट में नागरिक भी आ गए और पांच की मौत हो गई।
इस कार्रवाई के बाद मीडिया से बात करते हुए राज्य के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि इस ऑपरेशन में तीन आतंकियों के मारे जाने के बाद मुठभेड़ को खत्म कर दिया गया है। इसके अलावा मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है।
बता दें कि हाल ही जम्मू कश्मीर में सेना के साथ एनकाउंटर में आतंकी और एएमयू के पीएचडी स्कॉलर रहे मन्नान वानी मारा गया था। इसके बाद वहां आतंकी घटनाओं में लगातार वृध्दि हुई है। वहीं आतंकियों के खिलाफ दक्षिण कश्मीर में यह ऑपरेशन उस वक्त शुरू हुआ है, जबकि राज्य में एक दिन पहले ही निकाय चुनाव के परिणाम घोषित हुए हैं।