08 June 2017
आज भी बेकाबू किसान आंदोलन, मंदसौर में टोल प्लाजा लूटा
Twitter
अब मंदसौर का किसान आंदोलन हिंसा और लूटपाट की ओर बढ़ चुका है। प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को एक टोल प्लाजा में तोड़-फोड़ करते हुए 8 से 10 लाख रुपए लूट लिए। इससे पहले आंदोलनकारी दुकानों और बसों को अपना निशाना बना चुके हैं।
किसान आंदोलन को शांत कराने में प्रशासन अभी तक नाकाम है। मंदसौर और आसपास के इलाकों की स्थिति को देखते हुए आरएएफ समेत अन्य फोर्सेज की 6 कंपनियों को तैनात किया गया है। करीब 1100 सुरक्षाकर्मी हालत को काबू में लाने के लिए लगाए गए हैं।
Advertisement