08 June 2017
आज भी बेकाबू किसान आंदोलन, मंदसौर में टोल प्लाजा लूटा
अब मंदसौर का किसान आंदोलन हिंसा और लूटपाट की ओर बढ़ चुका है। प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को एक टोल प्लाजा में तोड़-फोड़ करते हुए 8 से 10 लाख रुपए लूट लिए। इससे पहले आंदोलनकारी दुकानों और बसों को अपना निशाना बना चुके हैं।
किसान आंदोलन को शांत कराने में प्रशासन अभी तक नाकाम है। मंदसौर और आसपास के इलाकों की स्थिति को देखते हुए आरएएफ समेत अन्य फोर्सेज की 6 कंपनियों को तैनात किया गया है। करीब 1100 सुरक्षाकर्मी हालत को काबू में लाने के लिए लगाए गए हैं।
Advertisement