Advertisement
14 July 2016

जद (यू) के पूर्व विधायक ने शराब पी नीतीश के लिए अपशब्द कहे

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो से ली गई औरंगाबाद के पूर्व विधायक ललन राम की तस्वीर

वीडियो एक महीना पुराना है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा शराबबंदी को घोषणा से ‘परेशान’ ललन राम अपने आवास पर दोस्तों के साथ गम गलत कर रहे थे। नशा बढ़ने पर अपनी क्षमला का उल्लेख भी किए जा रहे थे, ‘मेरे पास बाहुबली हैं। तभी मैं चुनाव जीतकर आया। मेरे पास नीतीश भी हैं। इसलिए मुझे जदयू का टिकट मिला।’ इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने उन्हें शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया।

नीतीश कुमार ने बिहार में पांच अप्रैल को शराबबंदी करते हुए शराब की बिक्री और शराब पीने पर रोक लगा थी। बिहार सरकार शराबबंदी को लेकर उल्लेखनीय सफलता के दावे कर रही है। अपराध कम होने के आंकड़े पेश कर रही है। लेकिन एक तबका ऐसा भी है, जो शराबबंदी के खिलाफ है और अपने इस्तेमाल के लिए तस्करी कर शराब का जुगाड़ कर ले रहा है। ऐसे ही कुछ लोगों ने पटना हाईकोर्ट में शराबबंदी खत्म कराने के लिए जनहित याचिका डाल रखी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बिहार, शराबबंदी, नीतीश कुमार, जद (यू), पूर्व विधायक, ललन राम, वीडियो, सोशल मीडिया, गिरफ्तार, Ex. MLA, JD (U), abuse, Nitish, alcohol, arrest
OUTLOOK 14 July, 2016
Advertisement