टीआरएस के पूर्व संस्थापक सदस्य ने खोला के चंद्रशेखर राव के खिलाफ मोर्चा
आउटलुक से बाचतीत में इब्राहिम ने कहा कि के चंद्रशेखर राव ने ‘बंगारू तेलंगाना’ का सपना चकनाचूर कर दिया। अलग तेलंगाना की लड़ाई में यहां के लोगों ने खून पसीना बहाया लेकिन आज राव और उनके परिजन और दो कैबिनेट मंत्री श्री निवास यादव और इंद्रकरण रेड्डी खुलेआम भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। इब्राहिम ने कहा कि आज राज्य की संवैधानिक स्थिति खराब है।
जबसे राव ने सत्ता संभाली है तबसे लेकर आज तक करीब 700 किसानों ने आत्महत्या की है। उन्होने कहा कि तेलंगाना की विरासत और संस्कृति को राज्य सरकार पूरी तरह से नष्ट कर रही है। साथ ही बांटो और राज करो की नीति पर सरकार निकल पड़ी है। फरहत का आरोप है कि जबसे राव ने राज्य की सत्ता संभाली है सभी प्रमुख विभाग अपने विश्वस्त मंत्रियों को दे रखी है ताकि भ्रष्टाचार करने में आसानी हो।
इब्राहिम ने तेलंगाना राज्यपाल को भी पत्र लिखकर सबूतों के साथ अवगत कराया है कि किस प्रकार राज्य सरकार पद के दुरूपयोग में लगी हुई है। इब्राहिम ने कहा कि वह राज्य सरकार की गलत नीतियों का पर्दाफाश करेंगे और उनकी लड़ाई तब तक जारी रहेगी तब तक राव को सत्ता से हटा नहीं लेते। उन्होने कहा कि अलग तेलंगाना की लड़ाई राज्य के लोगों ने पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ लड़ी ताकि आम लोगों का विकास हो सके। लेकिन राव सरकार ने राज्य को अपने परिवार और कुछ लोगों की जागीर बना लिया है।