Advertisement
08 December 2020

आंध्रप्रदेश में हड़कंप; ‘रहस्यमयी’ बीमारी पानी और दूध में इस तत्व की वजह से, अब तक 500 से अधिक बीमार

फाइल फोटो

आंध्र प्रदेश के एलुरु शहर में रहस्यमय बीमारी को लेकर हेल्थ विशेषज्ञों ने बड़ा दावा किया है। बीमारी के कारणों का पता लगाने के लिए राज्य में पहुंची अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की टीम ने कहा है कि इस बीमारी की वजह एलुरु शहर में पीने के पानी और दूध में सीसा जैसे भारी तत्वों की मौजूदगी की वजह से हो रही है। फर्स्ट स्टेज में इस रहस्यमय बीमारी का यही कारण का पता है। इस रहस्यमयी बीमारी की वजह से शहर के करीब पांच सौ लोग ग्रसित हो चुके हैं। शुरूआती लक्षणों में मरीज के मुंह से झांग और बेहोशी देखने को मिला है। इस वजह से अब तक 500 से अधिक लोग बीमार हो चूके हैं।

एम्स और राज्य के अन्य विशेषज्ञों की टीमों द्वारा खोजे गए इन कारणों के आधार पर स्वास्थ्य अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट आंध्र के सीएम जगन मोहन रेड्डी को रिपोर्ट सौंप दी है। सीएम कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस रहस्यमय बीमारी का कारण निकेल और सीसा को पाया गया है।

सीएम की तरफ से जारी बयान में मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे मरीजों के शरीर में भारी धातु तत्वों की मौजूदगी को लेकर गहन जांच करें और इस पर लगातार नजर बनाएं रखें। अधिकारियों के मुताबिक बीमारी की चपेट में अब तक 505 लोग आ चूके हैं, जिनमें से 370 से अधिक लोग ठीक हो गए हैं और 120 अन्य का इलाज चल रहा है। वहीं, इस बीमारी की वजह से एक लोगों की मौत हो गई है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Experts Blame, Heavy Metal Content, Water, Milk, Mystery Disease, Andhra Pradesh, आंध्रप्रदेश, विशेषज्ञों का दावा, पानी और दूध में अधिक मेटल की वजह से बीमारी, मरीजों के मुंह में झांग, बेहोशी के लक्षण, आंध्रप्रदेश में रहस्यमयी बीमारी से हड़कंप
OUTLOOK 08 December, 2020
Advertisement