Advertisement
28 December 2024

दिल्ली में नमकीन फैक्ट्री में आग लगने से हुआ विस्फोट, चार कर्मचारी झुलसे

प्रतिकात्मक तस्वीर

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ में शनिवार सुबह एक नमकीन फैक्ट्री में आग लग जाने से विस्फोट हो गया जिससे चार कर्मचारी झुलस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह आठ बजकर 16 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की 17 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

बताया जा रहा है कि आग के दौरान फैक्टरी में ब्लास्ट भी हुआ। हादसे में फैक्टरी के चार कर्मचारी झुलस गए। सूचना पाकर पहुंचे पुलिस और दमकलकर्मियों ने चारों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया।

Advertisement

दमकल विभाग के अनुसार, सुबह 8ः16 बजे नंगली सकरावती औद्योगिक क्षेत्र शमशान घाट रोड नजफगढ़ की एक फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली। पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। इस बीच 12 और गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग बुझाने का काम जारी है। पुलिस ने बताया कि झुलसे चार कर्मचारियों को डीडीयू अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

 
 
 
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Explosion, fire, Namkeen factory, Delhi, four workers burnt
OUTLOOK 28 December, 2024
Advertisement