Advertisement
09 May 2015

बर्धमान में घर में विस्फोट, दो घायल

गूगल

जिले के पुलिस अधीक्षक कुनाल अग्रवाल ने बताया, केतुग्राम के निकट बेगुनटोला गांव में स्थित यह मकान विस्फोट के प्रभाव के कारण ढह गया, इस दौरान दो महिलाएं घायल हो गईं।उन्होंने बताया कि विस्फोट सुबह करीब साढ़े आठ बजे मकान के भीतर हुआ, जिसमें बम रखे गए थे और छर्रे लगने से महिलाएं घायल हुईं।

गौरतलब है कि गुरूवार को पिंगला में एक मकान में विस्फोट में 12 लोगों की मौत हुई थी। पिछले साल दो अक्तूबर को इसी जिले के खड़ग्रागढ़ विस्फोट में जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश के दो आतंकवादियों की मृत्यु हुई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बर्धमान, मकान के विस्फोट, कुनाल अग्रवाल, पिंगला, खड़ग्रागढ़ विस्फोट, बांग्लादेश, Burdwan, houses exploding, Kunal Aggarwal, pingala, Kdgragdh explosion, Bangladesh
OUTLOOK 09 May, 2015
Advertisement