Advertisement
24 October 2015

मुख्यमंत्री राहत कोष से डांस ग्रुप को बैंकाक भेजेंगे फडणवीस

पीटीआइ

दरअसल, राज्य सचिवालय जिमखाना ने सरकारी कर्मचारियों के अपने 15 सदस्यीय दल को 26-30 दिसंबर तक होने वाली नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बैंकॉक भेजने के लिए सरकार से मदद मांगी थी। पांचवे कल्चरल ओलंपियाड ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स 2015 का आयोजन बैंकॉक में ग्लोबल काउंसिल ऑफ आर्ट एंड कल्चर द्वारा किया जा रहा है। फडणवीस पर आरोप लग रहे हैं कि उन्हें सूखे की मार झेल रहे किसानों की बजाय सांस्कृतिक आयोजन की ज्यादा चिंता है।

आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली द्वारा आरटीआई के तहत पूछे गए सवाल के जवाब में यह बात सामने आई कि सरकारी कर्मचारियों के डांस समूह को दिसंबर में बैंकॉक में होने वाली इस प्रतियोगिता में भाग लेना है, जिसके लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आठ लाख रुपये की मंजूरी दी है। उनके द्वारा मंजूर की गई इस राशि को नृत्य प्रतियोगिता के लिए सचिवालय जिमखाना को हस्तांतरित कर दिया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि कोष जारी करने में कुछ भी गलत नहीं है। इस कदम पर बढ़ती आलोचनाओं के बीच अधिकारी ने कहा कि चैरिटी आयुक्त के समक्ष वर्ष 1967 में पंजीकृत मुख्यमंत्री राहत कोष का इस्तेमाल सांस्कृतिक गतिविधियों को आर्थिक मदद देने के लिए किया जा सकता है।

हालांकि,  महाराष्ट्र कांग्रेस के महासचिव संजय दत्त ने कहा कि सरकार की प्राथमिकताएं दोषपूर्ण हैं। वह सूखे के लिए धन देने की बजाय ज्यादा महत्व नृत्य के लिए धन देने को देती है। राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने पीटीआई भाषा को बताया कि जिस राज्य सरकार  के पास कैंसर और दिल के मरीजों की मदद के लिए धन नहीं है, उसने एक डांस समूह की थाईलैंड यात्रा के लिए धन देने में बहुत फुर्ती दिखाई। उन्होंने कहा कि सरकार को यह धन वापस लेना चाहिए और यदि वह ऐसा करने में विफल रहती है तो फडणवीस को अपनी जेब से इसका भुगतान करना चाहिए।

Advertisement

वर्ष 2008 में पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त शैलेश गांधी ने आरटीआई के जरिये यह खुलासा किया था कि वर्ष 2003 से 2005 के बीच जब कांग्रेस-राकांपा की सरकार थी तब एकत्र सार्वजनिक धन कबड्डी प्रतियोगिता, महिलाओं के एक फुटबॉल मैच, एक गज़ल प्रतियोगिता, एक मराठी अभिनेता के प्रशंसक क्लब और कांग्रेस के विधायक के धार्मिक आयोजन के आयोजकों को दिया गया था। अधिकारी ने कहा , कोष के वितरण का फैसला मुख्यमंत्री के विवेक से और उनके निर्देशों के अनुरूप किया जाता है। इस अधिकारी ने कहा कि धन सरकारी कर्मचारियों के लिए मंजूर किया गया है और यह किसी व्यवसायिक प्रस्तुति के लिए नहीं है। उन्होंने कहा, कोष के वितरण में कोई गलत बात नहीं है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: महाराष्ट्र, भारतीय जनता पार्टी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री राहत कोष, डांस ग्रुप, बैंकॉक, कांग्रेस, राकांपा, Maharashtra, the BJP, chief minister Devendra Fadnavis, Chief Minister's Relief Fund, Dance Group, Bangkok, Congress, NCP
OUTLOOK 24 October, 2015
Advertisement