मशहूर निर्माता-निर्देशक बी. अशोक कुमार ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
जाने-माने दक्षिण भारतीय फिल्मों के निर्माता निर्देशक बी. अशोक कुमार ने अपने चेन्नई स्थित अपने आवास में मंगलवार को आत्महत्या कर ली। अपने सुसाइड नोट में अशोक ने एक फिल्म फाइनेंसर को इसका दोषी ठहराया है।
Tamil Nadu: Film producer-director B Ashok Kumar allegedly committed suicide at his residence in Chennai's Alwarthirunagar yesterday. He was allegedly being harassed and threatened by a financier with whom he was associated for more than 7 years. pic.twitter.com/EFNY4pcNok
— ANI (@ANI) 22 November 2017
अशोक कुमार ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उस फाइनेंसर के साथ काम करना उनके जीवन की सबसे बड़ी भूल थी। वह पिछले 7 सालों से साथ काम कर रहे थे और उन्होंने लोन के एवज में बहुत बड़ी मात्रा में ब्याज भी दिया था। लेकिन बीते छः महीनों से वह फाइनेंसर उन्हें धमकियां दे रहा था। इससे परेशान होकर उन्होंने खुदकुशी कर ली। फिलहाल अशोक कुमार के शरीर को पोस्ट-मार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अशोक कुमार ने कई प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय एक्टर्स के साथ काम किया है। उन्होंने निर्माता शशिकुमार के साथ 'ईसान', 'पोराली' और 'कोडी वीरान' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया।