Advertisement
06 June 2018

देखें तस्वीरेंः आंदोलन के साथ किसान जरूरतमंदों को बांट रहे हैं दूध

twitter

देश के कई राज्यों में गांव बंद के नाम से चल रहे किसान आंदोलन के दौरान सड़कों पर दूध और सब्जियां फेंकने की तस्वीरें छप रही हैं। मगर सिर्फ यही सच नहीं है। ऐसी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं जहां किसान जरूरतमंदों को दूध और सब्जियां बांटते देखे जा रहे हैं।

किसानों के मुद्दों और उनके आंदोलन से जुड़े कृषि जानकार रमनदीप सिंह मान ने ऐसी तस्वीरें ट्वीट की हैं। मान ने कहा कि आंदोलन के शुरू में किसानों ने अपना विरोध जताने के लिए प्रतीक के तौर पर दूध का कैन सड़क पर पलटा लेकिन इसके बाद यही किसान इसी दूध से घी बना रहे हैं, खीर बनाकर गांव में बांट रहे हैं, कई जगह अस्पतालों में जा कर मरीजों को दूध दिया जा रहा है। मसलन मध्य प्रदेश के हरदा में किसानों ने मरीजों को दूध बांटा। हरियाणा में कुछ किसान अपने खेतों के किनारे भी सस्ते दाम पर सब्जी बेच रहे हैं जिसे शहरों से लोग आकर खरीद रहे हैं।

देखिए तस्वीरें

Advertisement

बांटने के लिए खीर बनाते किसान

किसानों से सब्जियां लेते लोग।

दूध लेती बच्चियां।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Farmers, agitation, distributing, milk, needy, vegetables
OUTLOOK 06 June, 2018
Advertisement