Advertisement
21 October 2024

पंजाब के फगवाड़ा में किसानों ने हाईवे पर किया चक्का जाम, धान खरीद में देरी का आरोप

भारती किसान यूनियन (दोआबा) के बैनर तले किसानों ने पंजाब में धान की "धीमी" खरीद के विरोध में सोमवार को फगवाड़ा ।एन एक चीनी मिल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के एक हिस्से को अनिश्चित काल के लिए अवरुद्ध कर दिया।

बीकेयू (दोआबा) के अध्यक्ष मंजीत सिंह राय के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी किसान राजमार्ग पर बैठ गए, जिससे फगवाड़ा-नकोदर और जालंधर-लुधियाना मार्ग अवरुद्ध हो गए।

जिला प्रशासन ने जालंधर की ओर से आने वाले यातायात को मेहली-बंगा-खोथरां मार्ग से गोराया की ओर तथा लुधियाना की ओर से आने वाले यातायात को फिल्लौर-नूरमहल मार्ग से डायवर्ट कर दिया।

Advertisement

किसान नेता सतनाम सिंह साहनी ने कहा, "हमारा धान न तो खरीदा गया और न ही मंडियों से उठाया गया। हम अपनी बात साबित करने के लिए बिना बिके धान से लदी बड़ी संख्या में ट्रॉलियां लेकर आए हैं। जब तक सभी मंडियों में धान की खरीद शुरू नहीं हो जाती, हम नाकाबंदी जारी रखेंगे।"

त्यौहारी सीजन के दौरान नाकेबंदी के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगते हुए साहनी ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य सरकारों ने उन्हें यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया।

साहनी ने बताया कि एम्बुलेंस और स्कूली बच्चों को गुजरने की अनुमति दी जा रही है। कपूरथला की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वत्सला गुप्ता सहित वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर रखने के लिए मौके पर डेरा डाले हुए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Farmers, punjab, Phagwara, paddy procurement
OUTLOOK 21 October, 2024
Advertisement