14 June 2017
किसान आंदोलन: मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में कांग्रेस का प्रदर्शन, कर्ज माफी की मांग
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलौत और सचिन पायलट की अगुवाई में किसानों की कर्जमाफी और न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए जिला और संभाग मुख्यालयों पर भी कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे।
वहीं 16 जून को कांग्रेस नेता कोटा में एक सभा करेंगे, इस सभा में लहसुन किसानों को उपज के सही दाम दिलाने की मांग की जाएगी।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट का आरोप है कि राजस्थान में कभी किसान आत्म हत्या नहीं करते थे। मगर पिछले दो सालों में 61 किसानों ने आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि बारिश और ओले से फसल खराब होने के बावजूद किसानों को मुआवजा नहीं मिला है।
Advertisement