Advertisement
22 December 2017

मुरैना में उचित दाम न मिलने पर किसानों ने सड़क पर बहाया दूध

File Photo

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के किसान भाई दूध के उचित दाम नहीं मिलने के विरोध में सड़क पर उतर आए हैं। उन्होंने बड़ी कंपनियों और डेयरी संचालकों द्वारा पशुपालकों से कम दामों पर दूध खरीदने को लेकर अपना विरोध किया और कई लीटर दूध सड़कों पर बहा दिया। दूधियों का कहना है कि उन्हें दूध का दाम 50 रुपए प्रति लीटर दिया जाए, नहीं तो वे सप्लाई बंद कर देंगे।

किसानों का अनिश्चितकालीन प्रदर्शन शुरू

इतना ही नहीं, अर्द्ध नग्न किसानों ने भी बड़ी तादात में श्योपुर जिले के किसानों के साथ पटेल चौक में प्रदर्शन करते हुए मांग की कि चंबल नदी से नहर निकालकर उनके 35 गांवों को सिंचाई के लिए पानी दिया जाए। पीटीआई के मुताबिक, इन किसानों की राज्य सरकार से मांग है कि उनके दूध की उन्हें उचित दाम मिलने के साथ-साथ उन्हें बेहतर सिंचाई की सुविधा मुहैया कराया जाए। किसानों ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए गुरुवार से अनिश्चितकालीन प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

Advertisement

सड़कों पर बहाया दूध

मुरैना में किसानों के नेता किशोर महेरी एवं भूपेन्द्र बघेल ने कहा, सबलगढ़ इलाके में किसानों ने अपने दूध के उचित दाम नहीं मिलने के कारण अपना दूध सड़क पर बहा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद बड़े डेयरी उत्पादक चाहते हैं कि किसान उन्हें 50 रूपये प्रति लीटर की बजाय 35 रूपये प्रति लीटर दूध बेचे, जिससे किसानों को दूध का व्यवसाय करने में नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को एक लीटर दूध के कम से कम 50 रूपये प्रति लीटर मिलना ही चाहिए।

दूध बेचना बंद, आंदोलन और तेज कर देंगे- किसान नेता

इन दोनों नेताओं ने कहा कि बड़े डेयरी उत्पादकों का तर्क है कि जीएसटी लगने से उनके डेयरी उत्पादों के दाम बढ़ गए हैं, जिसके कारण उनकी बिक्री में कमी आई है। इससे डेयरी उत्पादकों को घाटा हो रहा है और इस घाटे को पूरा करने के लिए वे किसानों से कम कीमत पर दूध खरीदना चाहते हैं। महेरी एवं बघेल ने बताया, हम किसान कल (शुक्रवार) से दूध बेचना बंद कर देंगे और अपने आंदोलन को और तेज कर देंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Farmers, protest, Sheopur, Morena districts, MP
OUTLOOK 22 December, 2017
Advertisement