Advertisement
12 March 2021

छत्तीसगढ़: बेटे ने की पिता की हत्या, मोबाइल तोड़ने से था खफा

प्रतीकात्मक तस्वीर

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में पिता के द्वारा मोबाइल को तोड़ देने से नाराज बेटे ने उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोटेया माझापारा के निवासी आरोपी मनोज सिंह ने थाना खडगवां में 10 मार्च को यह सूचना दी गई थी उसके पिता मृतक अधीन से 9 मार्च की रात्रि में शराब पीकर सोए और सुबह नहीं उठे। देखने पर पता चला कि उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मर्ग जांच के दौरान देखा कि मृतक के सिर व कनपटी के पास चोंट के निशान थे।

पुलिस ने तब मृतक की पत्नी एवं लड़की से पूछताछ किया गया तो उन्होंने बताया कि मनोज कुमार द्वारा अपने पिता को मूसर एवं खटिया के पाए से मारपीट कर हत्या कर दिया है। तब आरोपी मनोज कुमार से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने जुर्म करना कबूल कर लिया और बताया कि पिता ने उसके मोबाईल को तोड़ दिया था। जिससे नाराज होकर उसने हत्या कर दी। साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से थाने जाकर गलत रिपोर्ट दर्ज कराई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बेटे ने की पिता की हत्या, छत्तीसगढ़ में हत्या की वारदात, मोबाइल तोड़ने से नराज बेटा, Son murdered father, murder incident in Chhattisgarh, son annoyed by breaking mobile
OUTLOOK 12 March, 2021
Advertisement