Advertisement
18 April 2017

भाजपा की निगाहें पूर्वोत्तर पर, खुलेगा फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट

नायडू ने कहा कि 50 एकड़ के क्षेत्र में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट की स्थापना 200 करोड़ रुपये की लागत से की जाएगी। इसकी स्थापना कोलकाता स्थित सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट के विस्तारित परिसर के तौर पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र मिजोरम के एजल में भारतीय जनसंचार संस्थान के स्थायी परिसर की स्थापना भी करेगा।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों के साथ पूर्वोत्तर में कार्यक्रमों और नीतियों की समीक्षा बैठक के दौरान नायडू ने कहा कि दोनों संस्थान युवाओं की जरूरतों और महत्वाकांक्षाओं को पूरा करते हुए उन्हें गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: film and television institute, arunachal pradesh, venkaiah naidu, फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट, अरुणाचल प्रदेश, वेंकैया नायडु
OUTLOOK 18 April, 2017
Advertisement