Advertisement
20 September 2016

स्वाति मालीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज

इस मामले पर स्वाती मालीवाल ने ट्वीट कर अपना पक्ष रखते हुए लिखा कि पता चला की एफआईआर हुई है। जब गलत काम नहीं किया हो तो भगवान से भी नहीं डरना चाहिए। सिस्टम को बदलने के लिए काम करेंगे तो कुर्बानी तो देनी पड़ेगी। उन्होंने लिखा कि जो भर्ती का तरीका डीसीडब्ल्यू में सालो से अपनाया गया वही अपनाया है।

 

बता दें कि दिल्ली महिला की पूर्व अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह ने आयोग में गलत तरीके से 85 नियुक्तियों और गलत सैलरी देने की शिकायत एसीबी से की थी जिसके बाद सोमवार को एसीबी ने महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से पूछताछ की थी। करीब 2 घंटे तक चली पूछताछ में एसीबी की टीम ने स्वाति मालीवाल से 27 सवालों के जवाब मांगे थे। इस दौरान एसीबी ने कुछ अहम दस्तावेज भी जब्त किए थे। अपनी शिकायत में बरखा सिंह ने दावा किया था कि आप के कई समर्थकों को डीसीडब्ल्यू में पद दिया गया है। बरखा सिंह ने अपनी शिकायत में 85 लोगों का नाम दिया है। उन्होंने दावा किया है कि इन्हें ‘बिना अपेक्षित योग्यता’ के नौकरी दी गई है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राष्ट्रीय महिला आयोग, स्वाति मालीवाल, एंटी करप्शन ब्यूरो, प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट
OUTLOOK 20 September, 2016
Advertisement