Advertisement
24 March 2025

एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी: कुणाल कामरा एवं शिवसेना के 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई पुलिस ने एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने पर ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मुंबई के खार इलाके में स्थित ‘हैबिटेट स्टूडियो’ में कथित रूप से तोड़फोड़ करने को लेकर शिवसेना के करीब 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई में खार इलाके के उस ‘हैबिटेट कॉमेडी क्लब’ में कथित रूप से तोड़फोड़ की थी, जहां कामरा का कार्यक्रम शूट किया गया था। इस कार्यक्रम में उन्होंने शिंदे पर ‘‘गद्दार’’ शब्द के जरिये कटाक्ष किया था।

Advertisement

बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता रविवार रात ‘होटल यूनिकॉन्टिनेंटल’ के बाहर एकत्र हुए जहां संबंधित क्लब स्थित है। उन्होंने क्लब और होटल परिसर में तोड़फोड़ की।

 ‘हैबिटैट क्लब’ वही स्थान है जहां विवादास्पद ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो को शूट किया गया था।

शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाला कामरा का वीडियो वायरल होने के बाद शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

एमआईडीसी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर सोमवार तड़के कामरा के खिलाफ 353(1)(बी) (सार्वजनिक उत्पात संबंधी बयान) और 356(2) (मानहानि) समेत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

अधिकारी ने बताया कि करीब दो मिनट के वीडियो में कामरा ने सत्तारूढ़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और शिवसेना का भी मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि खार पुलिस ने ‘हैबिटेट स्टूडियो’ और होटल में तोड़फोड़ करने के मामले में राहुल कनाल (युवा सेना), विभाग प्रमुख कुणाल सरमारकर और अक्षय पनवेलकर समेत शिवसेना के 19 पदाधिकारियों के खिलाफ नामजद और 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

खार पुलिस के उपनिरीक्षक विजय सईद की शिकायत पर शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने अपने बयान में आरोप लगाया कि पनवेलकर, सरमारकर और शिवसेना के अन्य कार्यकर्ताओं ने होटल एवं स्टूडियो में घुसकर नुकसान पहुंचाया।

 

उन्होंने कहा कि वे ‘‘शिवसेना जिंदाबाद’’ जैसे नारे लगा रहे थे और जब पुलिस ने हस्तक्षेप किया तो उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को धक्का दिया तथा होटल के कर्मचारियों के साथ भी हाथापाई की।

सईद ने कहा कि बाद में उन्हें जांच के लिए थाने ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने सहित बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस वीडियो को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने भी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा करते हुए लिखा, ‘‘कुणाल का कमाल।’’ कामरा ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने के संशोधित संस्करण का इस्तेमाल करके शिंदे पर कटाक्ष किया था।

शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कामरा को चेतावनी दी कि पूरे देश में शिवसेना कार्यकर्ता उनका पीछा करेंगे। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘आपको भारत से भागने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।’’

महस्के ने कामरा को ‘‘कॉन्ट्रैक्ट कॉमेडियन’’ करार देते हुए कहा कि उन्हें ‘‘सांप की पूंछ’’ पर पैर नहीं रखना चाहिए था। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘विषदंत निकल आने पर भयंकर परिणाम होंगे।’’

म्हस्के ने आरोप लगाया कि कामरा ने शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे से पैसे लिए हैं और वह एकनाथ शिंदे को निशाना बना रहे हैं। शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने कहा कि वह ‘‘कामरा को उनकी औकात’’ दिखा देंगे। उन्होंने कहा कि कामरा को माफी मांगनी चाहिए।

शिवसेना (उबाठा) नेता और विधायक आदित्य ठाकरे ने स्टूडियो पर हुए हमले को कायरतापूर्ण कृत्य बताया।

आदित्य ठाकरे ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मिंधे (शिंदे) के कायर गिरोह ने ‘कॉमेडी शो’ का वह मंच तोड़ दिया, जहां ‘कॉमेडियन’ कुणाल कामरा ने एकनाथ मिंधे पर एक गाना गाया, जो 100 प्रतिशत सच था। केवल एक असुरक्षित कायर ही किसी के गाने पर प्रतिक्रिया करेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वैसे, राज्य में कानून-व्यवस्था कैसी है? एकनाथ मिंधे द्वारा मुख्यमंत्री और गृह मंत्री (देवेंद्र फडणवीस) को कमजोर करने का एक और प्रयास।’’

आदित्य ठाकरे एकनाथ शिंदे का जिक्र करते समय उन पर तंज कसने के लिए हमेशा मराठी शब्द ‘‘मिंधे’’ का इस्तेमाल करते हैं, जिसका मतलब ‘अधीनस्थ’ होता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: FIR lodged, Kunal Kamra, 'derogatory' remarks, Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde
OUTLOOK 24 March, 2025
Advertisement