मुंबई की 61 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, दहशत में 19वीं मंजिल से कूदा युवक
देश की आर्थिक राजधानी मुबंई की 61 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई है। कर्री रोड पर स्थित अविघ्न पार्क इमारत में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे हैं। इस बीच एक शख्स की 19वीं मंजिल से कूदने से मौत होने की भी खबर है। कहा जा रहा है कि आग लगने से दहशत में आए शख्स ने 19वीं मंजिल से छलांग दी।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मध्य मुंबई में शुक्रवार को एक 61 मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई। अधिकारी ने कहा कि आग दोपहर से कुछ देर पहले करी रोड पर वन अविघना पार्क की इमारत की 19वीं मंजिल पर लगी। उन्होंने कहा कि अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, उन्होंने कहा कि लोगों को बचाने का अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
बचावकर्मियों की ओर से लोगों को सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। मुंबई पुलिस और फायर ब्रिगेड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह आग दोपहर के 12 बजे के करीब लगी थी। इसे बुझाने के लिए एक दर्जन से ज्यादा फायर टेंडर्स, 5 जम्बो टैंकर मौके पर पहुंचे थे। बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
Mumbai | One person dead in fire at Avighna Park apartment building on Curry Road pic.twitter.com/pMdV4tNP7h
— ANI (@ANI) October 22, 2021