24 July 2017
लोकनायक भवन में आग, भवन में ईडी, इनकम टैक्स के ऑफिस
लोकनायक भवन की चौथी मंजिल पर लगी आग लगी आग में कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों के नष्ट होने की आशंका जताई जा रही है। इस मंजिल पर कई सरकारी अधिकारियों के आवास हैं। बताया जा रहा है कि आग आयकर विभाग की कैंटीन में करीब तीन बजे लगी थी लेकिन जल्द ही मौके पर दमकल विभाग की 26 गाड़ियां पहुंच गईं है और आग पर काबू पा लिया गया। इस इमारत में प्रवर्तन निदेशालय और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के कार्यालय के अलावा कई अन्य सरकारी दफ्तर भी मौजूद हैं। आग से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। अग्निशमन अधिकारियों का कहना कि आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है लेकिन प्राथमिक जांच से पता लगा है शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग सकती है।