Advertisement
03 February 2018

मीनाक्षी मंदिर में आग से 40 दुकानें खाक

तमिलनाडु के मदुरै में प्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर में तड़के तीन बजे आग लग गई। पुलिस ने किसी भी षडयंत्र से इनकार किया है। मौके पर तुरंत दमकलकर्मियों के पहुंचने से आग पर जल्दी काबू पा लिया गया।

पुलिस का कहना है कि आग फूल और प्रसाद की किसी दुकान में हुए शॉर्ट सर्किट से हुई और वहां मौजूद दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग से कम से कम 40 दुकानों को नुकसान पहुंचा है। आग की लपटों से मंदिर की दीवारों पर कालिख आ गई है लेकिन किसी मूर्ति को या मंदिर को नुकसान नहीं पहुंचा है।

लंबे समय से मंदिर परिसर के अंदर मौजूदा दुकानों को हटाने की बात चल रही है। इस बीच दुकानों में आग लगने से इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि कहीं आग लगाई तो नहीं गई। लेकिन पुलिस को किसी तरह के छेड़छाड़ के सबूत नहीं मिले हैं। मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि पूजा नियत समय पर हुई और तीन दिन में मंदिर की सफाई भी कर ली जाएगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: tamilnadu, meenakshi temple, तमिलनाडु, मीनाक्षी मंदिर
OUTLOOK 03 February, 2018
Advertisement